बिलासपुर। एसपी अंजुम आरा ने महिला थाने का शुभारंभ किया। अंजुम आरा ने बताया कि महिला थाना खोलने के लिए प्रदेश सरकार से पहले ही मंजूरी मिल गई थी। विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता के लगते ही यह काम बीच में ही लटक गया था। एसपी अंजुम आरा ने बताया कि महिला थाने में एक थाना प्रभारी, एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर व अन्य स्टाफ तैनात किया जाएगा। सारा स्टाफ महिला पुलिस का ही होगा। महिला थाने में महिलाओं से संबंधित मामलों पर जांच की जाएगी।
You must log in to post a comment.