बच्चों में अच्छे संस्कारों की नींव
- Advertisement -
जब कुछ पूछ रहे हों तो प्लीज शब्द का प्रयोग करके कोई भी बात पूछें।
- बच्चे जब आपसे कुछ लें या कोई जब उन्हें कुछ दे तो थैंक यू जरूर बोलें।
- बच्चे को जब किसी का ध्यान अपनी तरफ करना हो या वह चाहता है कि लोग उसकी बातों को सुनें तो उसके लिए एक्सक्यूज मी का प्रयोग करें और विनम्र तरीके से बोलें। जिससे लोग बच्चे की बात को सुन सकें।
- बच्चे जब कोई काम खेल ,खुद या बाहर जाना हो तो सबसे पहले अपने बड़ों से अनुमति ले कर ही बाहर जाएं। यह आदत बचपन में ही पेरेंट्स को डाल देनी चाहिए।
- बच्चे से जब कोई उसके बारे में पूछे कैसे हो ,तो वह उनसे पूछें कि वे कैसे हैं। इससे बच्चे के लोगों से कैसे बात करें और कैसे सवाल का उत्तर दें इसकी आदत बन जाएगी
- जब आपका बच्चा
अपने दोस्त के घर कुछ वक़्त बिता कर घर वापस आ रहा /रही हो ,तो दोस्त के पेरेंट्स को थैंक यू जरूर बोलें। ऐसी आदत बच्चों में अवश्य होनी चाहिए।
- बच्चे जब किसी को फोन करें तो सबसे पहले फोन रिसीव करने वाले को अपने बारे में बताएं। उसके बाद में जिससे बात करनी है, उसके लिए विनम्र होकर बात कराने के लिए कहें।
- जब आप किसी का पत्र रिसीव करें तो थैंक यू बोलें और लेटर को सुरक्षित स्थान पर रख दें। पेरेंट्स ऐसे काम के लिए बच्चे कीअवश्य तारीफ करें।
- बच्चे के सामने कभी अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। आगे चल कर वे भी ऐसा बोल सकते हैं। और साथ ही बच्चों को ऐसी बातों को सीखने से दूर रखें उन्हें अच्छी बातों के बारे में बताएं।
- जब छींक या खांसी आये तो मुंह को रूमाल से ढक कर छींके। पब्लिक प्लेस पर नाक में उंगली न करे। बच्चे को खाने के बाद नैपकिन का प्रयोग करने का मैनर्स होना चाहिए।
- बड़े जब खाना सर्व करें तभी खाएं। बच्चे खुद ही जल्दबाज़ी में खाना न परोसने लगें। साथ ही वे बड़ों के टेबल मैनर्स को देख कर फॉलो करें।
- Advertisement -
You must log in to post a comment.