इस नदी में बहता है कोयले से भी काला पानी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

दुनिया की सबसे काली नदी कहा जाता है,क्योंकि नदी में काला पानी बहता है

अफ्रीकी देश कांगो में है रुकी नाम की ये नदी है जिसमें काली पानी बहता है.

काले पानी की वजह वैज्ञानिक इसके पानी में घुले हुए ऑर्गेनिक मैटर मानते हैं

ईटीएच ज्यूरिख के रिसर्चर्स ने साइंटिफिक स्टडी को दुनिया के सामने पेश किया

रेनफॉरेस्ट के घुलनशील कार्बनिक पदार्थों  मिलने की वजह से हुआ पानी काला

कांगो में  ड्रेनेज बेसिन में सड़ते हुए पेड़-पौधों से कार्बन युक्त कंपाउंड्स निकलते हैं

बारिश और बाढ़ के चलते कार्बन युक्त कंपाउंड्स रुकी नदी में बहकर पहुंच जाते हैं