दुकान का शटर तोड़ नकदी-सामान ले उड़े चोर, Police जांच में जुटी
- Advertisement -
सोलन। राजगढ़ रोड पर जनदेव कॉम्पलेक्स की एक दवाइयों की दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 20 हजार रुपए का सामान ले उड़े। बताया जा रहा है कि चोर कुछ नकदी के साथ खाने पीने का सामान भी ले उड़े। चोरी की सूचना दुकान मालिक ब्रह्म राम ने शनिवार सुबह पुलिस थाना सदर को दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सोलन के राजगढ़ रोड स्थित जनदेव कॉम्पलेक्स की एक दवाइयों की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने रोहित मेडिकल स्टोर से कुछ नकदी और खाने-पीने का सामान चुरा लिया।
दानपत्र में रखे करीब 3 हजार रुपए भी चोरी
दुकान मालिक जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान मालिक ब्रह्म राम ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो दुकान के शटर टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि दुकान के गल्ले मे करीब पांच सौ रुपए, दानपत्र में रखे करीब 3 हजार रुपए सहित खाद्य सामग्री चोरी करके ले गए हैं। सदर थाना सोलन के एसएचओ विपन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार सुबह रोहित मेडिकल स्टोर के मालिक ने चोरी होने की सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
You must log in to post a comment.