- Advertisement -
ऊना के बसाल में आग से बेघर हुए प्रवासियों के लिए पीर निगाह मंदिर कमेटी मसीहा बनकर पहुंची। कमेटी की तरफ से आग से प्रभावित 81 परिवारों को सिर ढकने के लिए तिरपालें वितरित की गई ताकि बेघर हुए परिवारों को फिर से अपने आशियानें बनाने में कुछ मदद मिल सके। इसके अलावा आग प्रभावितों के लिए पीर निगाहा कमेटी बसोली ने राशन सामग्री सहित अन्य हर सम्भव सहायता देने की भी बात कही है।
- Advertisement -