- Advertisement -
बिलासपुर : नयना देवी तहसील के गाँव मजारी में हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के तहत बनाई गई अनाज मंडी का उद्घाटन कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया। इस अनाज मंडी की आधारशिला 27 अगस्त 2020 को रखी थी तथा अब यह अनाज मंडी बनकर तैयार हो गई है। मंडी खुलने से चंगर क्षेत्र की 9 पंचायतों के किसान लाभान्वित होंगे ! खास बात यह है कि अब क्षेत्र के किसानों को अब अपने अनाज को बेचने के लिए आनंदपुर साहिब पंजाब में या अन्य मंडियों में नही जाना पडेगा तथा अब सरकार उचित दाम पर किसान अपना अनाज इन मंडियों में दे सकते हैं । सरकार अनाज का दाम निर्धारित तय करेगी उस दाम के तहत वह अपने अनाज को इन मंडियों तक पहुंचा सकते हैं !
- Advertisement -