-
Advertisement
अमेरिकी सरकार की उजरा जेया पहुंची मैक्लोडगंज तिब्बतियों ने यूं किया स्वागत
अमेरिका सरकार की अवर सचिव, और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर हैं, आज इसी सिलसिले में उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहुंच गई हैं। भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है। इसी कड़ी में आज उजरा जेया सीधे अमेरिकन दूतावास की एक और प्रतिनिधि पेट्रीसिया ए. लसीना के साथ धर्मशाला पहुंच गई हैं । ज़ेढ प्लस सुरक्षा के बीच यहां उनका निर्बासित तिब्बतियन नागरिकों और सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।