अम्मा की परेशानी आंगन में खंभे से निकलती चिंगारियां
Update: Sunday, May 1, 2022 @ 5:39 PM
- Advertisement -
फतेहपुर की पंचायत खटियाड़ के गांव मानगढ़ की करीब बुजुर्ग स्वर्णा देवी ने जनमंच में बताया कि उनके घर के आंगन में बिजली का खंभा है। इस खंभे से कई बार चिंगारियां निकलती है, जिससे उनके परिवार को खतरा बना रहता है।