- Advertisement -
फतेहपुर: महाराणा प्रताप सागर जिसे पौंग जलाशय या पौंग बांध के नाम से भी जाना जाता है वहां मच्छली के शिकार पर लग रहे अण्डर साइज़ जालो पर कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे मे लिए है । गौर रहे कि आए दिन पौंग वांध जलाशय मे शिकारी दिन रात अण्डर साईज जाल लगा कर मच्छली का अबैध शिकार कर रहे थे जिसके चलते विभाग ने यह वड़ी कार्यबाही की है | नियमों के अनुसार एक किलो आठ सो ग्राम से कम मछली नहीं पकड़ सकते अगर कोई पकड़ता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होती है । वही छोटी मछली के आने से ठेकेदार को bhi नुकसान हो रहा tha | बही मत्स्य विभाग पौंग वांध के मत्स्य अधिकारी पंकज पटियाल ने कहा है कि विभागीय आदेशो व लोगो की मांग पर कानून को तोड़ते हुए जो लोग पौंग वांध मे अण्डर साइज जाल लगा रहे थे उनपर कार्यबाही की है ।
- Advertisement -