- Advertisement -
हिमाचल में इन दिनों से मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। कहीं तूफान को कहीं बारिश और कहीं ओले गिर रहे हैं। चंबा और शिंमला में बारिश ने खूब तांडव मचाया है। राजधानी शिमला में एक तरफ जहां सड़कों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी भी पानी पानी हो गया। कमरों में जब पानी बरसने लगा तो तिमारदारों में भगदड़ मच गई। जैसे-तैसे मरीजों के बिस्तरों को सुरक्षित स्थानों पर किया। नजारा ये था कि मरीज बिस्तर पर पड़े थे और साथ में छत से पानी टपक रहा था।
- Advertisement -