- Advertisement -
जनवरी 2022 की 23 तारीख होते-होते हिमाचल की फिजा बदल चुकी थी। ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक चुके थे,निचले इलाकों में जमकर बारिश हो रही थी। दिन संडे का है,इसलिए रोजमर्रा के काम पर निकलने वाले तो आज घर पर ही थे,सो कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन इस सबके बीच कुछ ऐसे वीडियो व तस्वीरें सामने आई,जिससे साफ पता चल रहा है कि जिन्हें परेशानी हुई,बहुत ज्यादा हुई। हालत ये हैं कि जैसे-जैसे दिन चढ रहा है,बर्फबारी का दौर और बढ रहा है। आइए,आप भी इस वीडियो स्टोरी को देखकर खुद अंदाजा लगाए कि आखिर बर्फबारी किसके लिए राहत है और किसके लिए आफत….
- Advertisement -