- Advertisement -
मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत घीड़ी में एक 7 कमरों के मकान में देर रात करीब 1 बजे आग भड़क गई। इस कारण घर में मौजूद एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह प्रशासन और पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन अभी तक आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया है। मामले में पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मंडी से बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के नाम पर या मकान है वह अपन अप्पर बैहली क्षेत्र का रहने वाला है और उसका बेटा इस मकान में पिछले लंबे समय से अकेला रहता था। घर में रहने वाले व्यक्ति की कार भी मौके समीप पार्क की गई है। लेकिन अभी व्यक्ति के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत घीड़ी के उप प्रधान रूप लाल ठाकुर ने बताया कि 7 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है वही मकान के अंदर एक व्यक्ति के होने की आशंका है पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
- Advertisement -