- Advertisement -
लोग स्वस्थ रहने के लिए सही आहार लें और एक स्वस्थ जीवन जियें, इसी उद्देश्य के चलते मंडी में एफएसएसएआई द्वारा एक दिवसीय “ईट राइट’ मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत किया गया। सोमवार को मंडी शहर के इंदिरा मार्केट की छत पर लगे एक दिवसीय मेले में मंडी जिला के विभिन्न स्थानों से आए महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों ने लोकल खाद्य उत्पादों के स्टॉल लगाए। इसके साथ ही विभागीय प्रदर्शनियों को भी लोगों की जानकारी के लिए लगाया गया। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय मेले का शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकतर स्टॉलों पर जाकर बने हुए लोकल उत्पादों का जायजा भी चखा। उन्होंने अपने संबोधन में सभी से स्वच्छ और सही तरीके से खाना बनाने और खाने की अपील की।
- Advertisement -