इस किताब में पहाड़ों का जीवन…
Update: Wednesday, February 8, 2017 @ 7:01 PM
शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत को राजभवन में सुमित राज वशिष्ठ ने ‘टी शॉप ऐट नारकंडा’ नामक अपनी पुस्तिका भेंट की। पुस्तक में पहाड़ों के कठिन जीवन, प्राकृतिक आपदाओं के अलावा प्रदेश की रीति-रिवाजों तथा परम्पराओं के बारे में बताया गया है। राज्यपाल ने पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लघु कहानियों के रूप में पुस्तक पाठकों के मानस पटल पर चिरस्थायी प्रभाव छोड़ेगी तथा लोगों को अपनी समृद्ध संस्कृति तथा परम्पराओं के संरक्षण के अलावा प्रदेश की समृद्ध हरियाली को बचाने के लिए संवेदनशील बनाएगी।