- Advertisement -
धर्मशाला : जूनून इंसान को कुछ भी करवा सकता है। आपने बहुत से ऐसे लोग देखे होंगे जो अपने जूनून के लिए पहाड़ों पर चढ़ते है या अन्य कार्य करते है। आज आपको मिलवाने जा रहे है ऐसे ही एक व्यक्ति से जो केरला से हिमाचल तक साइकिल पर आ पहुंचे है और इसके बाद आगे भी साइकिल पर ही अपनी यात्रा जारी रखेंगे। भारत भ्रमण पर निकले इस व्यक्ति का नाम है फवास, फवास केरला के मलप्पुरम जिले के रहने वाले है।
- Advertisement -