इस बार शिवरात्रि पर करें ये उपाएं….
Update: Friday, February 24, 2017 @ 9:18 AM
कहते हैं जो व्यक्ति शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की मन लगा कर पूजा करता है। भोले बाबा उसके सभी कष्ट दूर करते हैं। शिवरात्रि के दिन इस बार आप भी छोटे-छोटे उपाय करके अपने जीवन की परेशानियों को कम कर सकते हैं …
- शिवरात्रि के अवसर पर रात के समय किसी शिव मंदिर में दीपक जलाएं।
- इस दिन छोटा से पारद का शिवलिंग घर लेकर आएं और घर पर बने मंदिर में इसे स्थापित करें।
- हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के हनुमानजी और शिवजी प्रसन्न होते हैं।
अपनी मनवांछित इच्छा पूरी करने के लिए आप बिल्व पत्र के वृक्ष की पूजा करें। जल चढ़ाने के बात धूप व अगरबत्ती जरूर करें।
- अगर आप कोर्ट कचहरी के चक्करों में फंसे हैं तो इस दिन रुद्राष्टक का पाठ करें शत्रु नाश होगा और मुकदमों में जीत मिलेगी।
- बीमारी अगर पीछा न छोड़ रही हो तो भगवान शिव की विधि- विधान से पूजा करें। इस के बाद महामृत्युंजय मंत्र का पाठ 11 बार करें। और रोज एक माला करें तो लाभ मिलेगा।
- कालसर्प दोष से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर दिन शिवरात्रि माना जाता है। इस दिन शिवलिंग पर चांदी या तांबे का नाग चढ़ाएं और उसकी पूजा करें। पूजा के बाद पितरों का ध्यान करें। और दोष से मु्क्त होने की प्रार्थना करें।