- Advertisement -
ऊना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऊना की दीवारें भी अब कहेंगी कि शहर को साफ रखें। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान की मुहिम को तेज करने का काम जिला की अग्रणी और सामाजिक संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने किया है । जनहित मोर्चा ने शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए एक अनूठी पहल की है। मोर्चा ने ऊना शहर के विभिन्न वार्डों पर प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है। मोर्चा की इस मुहिम में पेंटर हरभजन सिंह ने भी निशुल्क दीवार लेखन कर अपना सहयोग दिया है। इस मुहीम के तहत संस्था द्वारा जिला की 100 से अधिक दीवारों पर स्वच्छता के संदेश लिखे जा रहे है।
- Advertisement -