- Advertisement -
दिल्ली। मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन के बाहर एक कुर्सी रखी गई है। यह कोई आम कुर्सी नहीं खास है। खास इसलिए कि कुर्सी आईएएस अधिकारी विनीत चौधरी के लिए है। चौधरी वर्तमान में हिमाचल सरकार में प्रधान सलाहकार है। जाहिर है कि हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की चंडीगढ़ बैंच ने हिमाचल सरकार को उसके चीफ सेक्रेटरी (सीएस) वीसी फारका के जरिए आदेश दिए हैं कि वह आईएएस अधिकारी विनीत चौधरी को सीएस के बराबर के पद पर नियुक्ति दें।यदि अगली सुनवाई तक ऐसा नहीं होता है तो वर्तमान सीएस की पावर नहीं रहेंगी। वहीं ट्रिब्यूनल ने मामले में प्रतिवादी पक्ष हिमाचल सरकार, चीफ सेक्रेटरी और अन्य को मामले में अगली सुनवाई 14 मार्च को मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है।
- Advertisement -