- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए खेलने का मौका फिर मिल सकता है। वहीं, इस मैच में सबकी निगाहें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर भी रहेंगी। रविवार को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में खेले गए पहले टी20 में वह 37 गेंद में नाबाद 29 रन ही बना पाए थे। आलोचकों को एक बार फिर करारा जवाब देने के लिए धोनी को इस बार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल
भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैचों में शिखर धवन की जगह लिया गया था। लेकिन, राहुल ने पहले मैच में 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए शिखर धवन को रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए मौका दिया जाता है। वहीं, इस बार गेंदबाजी में उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है। जबकि, बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 21 वर्षीय स्पिनर मयंक मार्कंडेय को एक और मौका मिल सकता है। भारत भले ही पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हारा हो लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy stadium) की पिच पर भारत से जीतने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।
भारत प्लेइंग एलेवेन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग एलेवेन- आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, गाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा।
- Advertisement -