- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में हर साल ओलावृष्टि से बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. अमूमन अप्रैल और मई महीने में ओलावृष्टि होने से सेब उत्पादन प्रभावित होता है. सेब को ओलों से बचाने के लिए प्रदेश के अधिकतम बागवान एंटी हेल नेट पर निर्भर हैं. परंतु भारी ओलावृष्टि में एंटी हेल नेट भी काम नहीं आते हैं. भारी ओलावृष्टि से बचाव के लिए Anti Hail Gun की जरुरत पड़ती है और हिमाचल में डेढ़ दशक से भी अधिक समय से एंटी हेल गन स्थापित करने का शोर है लेकिन अभी तक सरकारी सेक्टर में सिर्फ एक ही हेल गन स्थापित की जा सकी है.
- Advertisement -