- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में 47वीं जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कबड्डी के स्टार खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता में कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार बरागटा ने की।
दो दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें 13 टीमें लड़कों की व 13 टीमें लड़कियों की शामिल है। कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों का परिचय भी किया। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की प्रशंसा की। अजय ठाकुर ने प्रतियोगिता के दो उद्घाटन मैचों का शुभारंभ भी किया, जिनमें पुरुष वर्ग से ऊना और मंडी के मध्य मुकाबला हुआ जबकि महिला वर्ग से कुल्लू और सोलन जिला के बीवीएन की बालाओं में मुकाबला करवाया गया।
- Advertisement -