- Advertisement -
धर्मशाला। गणतंत्र दिवस पर एक तरफ देशवासी तिरंगा फहराकर बधाईयां दे रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ निर्वासित तिब्बती भी पीछे नहीं थे। इस अवसर पर धर्मशाला से लगते सिद्वबाड़ी स्थित ग्यूतो मठ में 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे ने भी तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षु हाथों में तिरंगा लिए नजर आ रहे थे।
।
- Advertisement -