- Advertisement -
रेवाड़ी । कोसली क्षेत्र के गांव नेहरूगढ़ के जांबाज पर्वतारोही व एवरेस्ट विजेता नरेंद्र सिंह यादव एक और उपलब्धि हासिल कर गुरुवार को पने गांव लौटे। उन्होंने माइनस 10 डिग्री तापमान वाले चीन के बॉर्डर के निकट करेरी ग्लेशियर पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को तिरंगा फहराया। इस ग्लेशियर पर आज तक कोई नहीं पहुंचा है।
पवर्तारोही नरेन्द्र ने बताया कि इस दौरान उसे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा तेज बारिश के बीच करीब 24 घंटे तक पैदल चलकर करेरी लेक तक पहुंचा। फिर 36 घंटे प्राकृतिक कठिनाइयों को झेलते हुए -10 डिग्री तापमान में करेरी ग्लेशियर पर पहुंचा। खराब मौसम के कारण उसको व टीम को वापसी में 60 घंटों का समय लगा। गौरतलब है कि नरेंद्र एवरेस्ट विजेता होने के साथ-साथ 6000 मीटर से ऊपर की 57 पहाड़ियों-चोटियों पर फतेह पा चुका है। उसका अगल लक्ष्य सातों महाद्वीपों की सबसे उंची चोटियों पर फतेह (स्वेन समिट) करना है।
- Advertisement -