- Advertisement -
ऊना के इंदिरा स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में शनिवार को यूपी की दो टीमों के पहुंचने पर बवाल हो गया था। इन में से एक टीम को जब प्रतियोगिता से बाहर किया को खिलाड़ियों के साथ कोच ने भारतीय खो खो महासंघ महासचिव एमएस त्यागी के आरोप लगाए थे और साथ में नन्हें खिलाड़ियों ने आत्महत्या तक करने के धमकी दी थी। लेकिन अभी यह मामला सुलटा नहीं है। आज डीसी आवास ऊना के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए। खो-खो की कोच प्रीति गुप्ता की अगुवाई में नन्हें बच्चों ने डीसी आवास के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू किया है।
- Advertisement -