- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश कांग्रेस के हाल ही में गठित किए गए संगठनात्मक ढांचे पर तीखी टिप्पणी की है। कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेताओं द्वारा अलग-अलग हिमाचल पहुंचकर स्वागत करने के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होने वाला है और पूरा प्रदेश इस विस्फोट को देखेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी अजब-गजब प्रयोग करके सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है, लेकिन हालत कांग्रेस की यहां पर भी अन्य राज्यों की तरह ही होने वाली है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार भाजपा सरकार को बोरिया बिस्तर समेटने के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी 20 साल के लिए बोरिया बिस्तर लेकर आई है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को शांति से बैठ जाना चाहिए।
- Advertisement -