- Advertisement -
अंबाला। सेंट्रल जेल में पुलिस चैकिंग के दौरान बंदियों से 6 मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है, जिसमे पुलिस ने 2 FIR दर्ज की हैं। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन पर बंदियों से मारपीट करने का आरोप भी लगा है, जिसको लेकर जेल में बंद यमुनानगर के मोहित उर्फ़ इशु के परिजनों ने केन्द्रीय कारागार के बाहर धरना दिया व इस मामले की जांच करवाए जाने की मांग रखी। जिस युवक से पुलिस पर मारपीट करने व जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं, वो इस बार रादौर से विधायक का चुनाव लड़ चुका है। अंबाला सेंट्रल जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। जेल में एक जैमर शुरू किया गया है, जिसके बाद एकाएक जेल पुलिस को कामयाबी मिलनी शुरू हो गई है।
इसे पुलिस की कामयाबी कहा जाए या नाकामी यह भी समझ से परे हैं। क्योंकि जेल प्रशासन पर हर बार यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर जेल में मोबाइल पहुंचते कैसे हैं। इस बार फिर से ऐसा हुआ है और जेल से 6 मोबाइल भी मिले हैं। इस बार पुलिस पर मारपीट करने के आरोप भी लगे हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में जेल में बंद यमुनानगर के मोहित उर्फ़ इशु से जेल में मारपीट हुई है और परिजनों का कहना है कि मोबाइल किसी और से मिला है व पीटा मोहित को गया है। परिजनों का आरोप है कि यह सब रंजिशन हो रहा है। क्योंकि मोहित इस बार रादौर से विधानसभा चुनावों में खड़ा हुआ था और विरोधियों ने उसे हत्या के झूठे आरोप में फंसाया है।
जेल में मोहित से मारपीट के बाद परिजनों ने मोहित के मेडिकल की मांग की है, जिसको मानने के लिए जेल प्रशासन तैयार नहीं है। इसके बाद मोहित के परिजन जेल के बाहर धरने पर बैठ गए और जेल में मोहित से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई वे सडंकों पर उतरेंगे। इस मामले में जेल प्रशासन के अधिकारी तो हमेशा की तरह कैमरा के सामने आने के लिए तैयार नहीं हुए।
लेकिन, जिला पुलिस का कहना है कि जेल में 6 मोबाइल मिलने के मामले में FIR दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जेल से मोबाइल मिलना या बंदियो व कैदियों से मारपीट होने का यह मामला पहला नहीं है। हमेशा से ही अंबाला सेंट्रल जेल के अधिकारी इन मामलों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जेल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या यह मामला भी पिछले मामलों की तरह दब कर शांत हो जाएगा।
- Advertisement -