ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता
Update: Sunday, April 30, 2017 @ 5:45 PM
शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में ‘शिमला ग्रामीण क्रिकेट कप’ प्रतियोगिता के समापन किया। 29 दिनों तक चलने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में 2834 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में करियाली टीम ने जागृति क्लब दुधालटी की टीम को एक विकट से हरा कर विजय प्राप्त की। विजेता टीम के साथ सीएम।