- Advertisement -
शिमला। जिले के घणाहट्टी से एक मारुति कार चोरी होने की सूचना है। पुलिस के मुताबिक रोहड़ू के आंध्रा के कमल ने शिकायत दी कि उन्होंने घणाहट्टी में हैड पंप के पास कार पार्क की थी। लेकिन जब वह अगले दिन सुबह वहां पहुंचे तो वहां से कार गायब पाई गई। उन्होंने बालुगंज पुलिस थाने के तहत धामी पुलिस चौकी में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक घणाहट्टी में हैंडपांप के पास एक युवक कमल ने अपनी कार खड़ी की थी, लेकिन अगले दिन वहां पर उसे कार नहीं मिली। कमल ने आस-पास पता किया, लेकिन कार का कहीं पर कोई पता नहीं चला।
इस पर पुलिस ने कार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कार चोरी का मामला दर्ज किया है और वह कार की तलाश में जुटी है। उधर, रोहड़ू में एक युवक ने चार लोगों पर उसके साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक समोली के सैंजी गांव के सोनु देष्टा ने शिकायत दी है कि उनके साथ चार युवकों ने मारपीट की है। सोनु ने शिकायत दी कि रजनीश, कपिल, सरदार और विक्की नामक युवकों ने उसके साथ मारपीट की। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मारपीट के इस मामले की जांच में जुट गई है।
चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
शिमला। राजधानी के छोटा शिमला पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम राहत होटल के पास पेट्रोलिंग पर थी, उस दौरान जब वे राजभवन के समीप पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस को 34 ग्राम चरस मिली। पुलिस मुताबिक जिस व्यक्ति के पास से चरस मिली है, उसका नाम कल्याण सिंह है और वह सिरमौर जिले के शिलाई के बोरद गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी यव्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -