- Advertisement -
बिलासपुर : लोगों के घरों से निकल रहे पानी की जांच करने के लिए हाइड्रोलोजिस्ट की टीम रविवार को बिलासपुर पहुंची। शहर के रौड़ा सेक्टर, डियारा सेक्टर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित सिनेमा कॉलोनी में टीम ने निरीक्षण कर सारे मामले की जांच की। टीम में पहुंचे विशेषज्ञों का कहना है कि बिलासपुर जिला में कुछ दिनों के भीतर ही बड़े तापमान के चलते ऐसा हो रहा है। इसमें कोई घबराने वाली बात नही है, यह आम बात है। बढ़ते तापमान के चलते लोगों के घरों में यह पानी की रिसाव हुआ है।
- Advertisement -