- Advertisement -
नेरवा बाजार से लगभग 3 किलोमीटर दुर थाना क्षेत्र चौपाल के नेवटी पुल के साथ एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है । थाना नेरवा से ASI संजय और थाना चौपाल से थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे .. जिसके बाद कंकाल को गहरी खाई से निकाल कर सड़क में लाया । ये कंकाल किसका है …इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है । शव का उपरी हिस्सा पुरी तरह से सड़ चुका है, तथा शव के निचले हिस्से पर एक पेंट पहनी हुई मिली है पेट के अंदर से पुलिस को एक पर्स ब्रामद हुआ है जिसमें कुछ पुराने व पानी से भीगे हुए नेपाली नोट मिले हैं । इन नेपाली नोटों के मिलने से आंशका है कि यह नेपाली मूल का व्यक्ति हो सकता है ।
- Advertisement -