- Advertisement -
शिमला। दि बाघल लैंड लूजर्ज परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट के एक प्रतिधिमंडल ने सभा के संस्थापक सदस्य एवं प्रभावित किसान सभा दाड़लाघाट के संयोजक जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन, शिमला में भेंट कर एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने सभा के सदस्यों के साथ हो रहे शोषण को लेकर शिकायतों के बावजूद कोऑपरेटिव विभाग द्वारा कार्रवाई न करने बारे जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई कर सदस्यों को न्याय प्रदान किया जाए।
- Advertisement -