- Advertisement -
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत घांगल निवासी नरेंद्र के साथ बीते 27 अप्रैल की रात हुई मारपीट की घटना मामले में अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित नरेंद्र कुमार पीजीआई में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वही मंगलवार को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना होता देख परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान की अगुवाई में एएसपी मंडी आशीष शर्मा से मुलाकात की और उसके बाद धनोटू पुलिस थाना में पहुंचकर थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। घायल नरेंद्र कुमार के मामा रूप सिंह का कहना है की पूरे मामले में उन्हें पूरी तरह से गुमराह किया गया है वहीं उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
- Advertisement -