- Advertisement -
बिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक जेआर कटवाल के नेतृत्व में आज यहां सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की तथा उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यान से सुना तथा सभी उचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
झंडूता बीजेपी मंडल ने इस अवसर पर सीएम राहत कोष में 51000 रुपये का अशंदान भी दिया। सीएम ने राहत कोष में दिए अशंदान के लिए प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस अशंदान से जरूरतमंद लोगों को मुश्किल समय में सहायता मिलेगी।
- Advertisement -