- Advertisement -
जरा इस सड़क को गौर से देखिए .. कहने को तो ये 35-40 साल पुरानी सड़क है। लेकिन हालत ये है कि गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। आज के समय में हिमाचल को शिखर की ओर लगाने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में इस सड़क को देखकर तो नहीं लगता कि हिमाचल शिखर की ओर जा रहा है। ये सड़क कहीं और की नहीं हिमाचल के जोगिंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की है। हालांकि जिला प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर का है और यहां के विधायक निर्दलीय है। जोगिंद्रनगर में द्रमण से कून का तर पुल तक जाने वाली मनारू सड़क सड़क की हालत दयनीय है। हालांकि चुनाव के दौरान इस सड़क को पक्का करने के वादे तो खूब हुए पर धरातल पर कुछ नहीं हो पाया।
- Advertisement -