-
Advertisement
जरा HRTC की बसों के टायरों की हालत तो देखिए
Last Updated on May 10, 2022 by Deepak
https://youtu.be/n0LhVGUU7T8
हिमाचल पथ परिवहन निगम की खटारा बसों की बात ही कुछ निराली है , जहां चाहे वहीं खड़ी हो जाती है। लोकल रूट पर चलने वाली बसों की बात छोड़ो लॉग रूप पर चले वाली बसों की हालत दयनीय है। नगरोटा से शिमला जा रही एचआरटीसी बस के पिछले दोनों टायरों की हालत देखिए …. ये टायर इतने फट गए हैं कि उनके अंदर जो लगे तारे साफ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी बस का अगला यर फट चुका था। आज पिछले टायर जवाब दे गए।