- Advertisement -
वायरल वीडियो : आपने जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक वाला रिश्ता तो जरूर देखा होगा, लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत शादी में जूता चुराई रस्म के साथ होती है. जी हां, शादी में जब दूल्हे राजा मंडप में बैठने वाले होते हैं तो साली जूता चुराने के फिराक होती हैं. जूता चुराने के बाद सालियां अपने जीजू से बड़ी सी बड़ी रकम की डिमांड करती हैं. हालांकि, कुछ लोग पैसे कम करने की मांग करते हैं तो कुछ लोग कम पैसे देकर ही रफा-दफा करना चाहते हैं, लेकिन वायरल होने वाले इस वीडियो में कुछ अलग देखने को मिला.
- Advertisement -