Home » मनोरंजन » डबल खुशखबरी: कपिल की शादी का कार्ड और शो का टीजर आया सामने
डबल खुशखबरी: कपिल की शादी का कार्ड और शो का टीजर आया सामने
Update: Wednesday, November 28, 2018 @ 2:12 PM
नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फैंस के लिए डबल खुशखबरी दी है। दरअसल आज कपिल के शो के टीजर रिलीज होने के साथ ही कपिल की शादी का कार्ड भी सामने आया है। बता दें कि कपिल अपनी मंगेतर और गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में शादी करेंगे। वहीं कपिल के शो के टीजर की बात करें तो इसे सोनी टीवी पर रिलीज कर दिया है।
कपिल के वेडिंग कार्ड में कपिल और गिन्नी के नाम का एक बेहद खूबसूरत लोगो बना हुआ है। कपिल ने इस कार्ड को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा है कि “आपकी दुआओं की जरूरत है। इस कार्ड के सोशल मीडिया पर आते ही उनको भरपूर बधाइयां मिल रही हैं। वहीं कपिल शर्मा की शादी में खास मेहमानों के पहुंचने की भी उम्मीद की जा रही है। हाल ही में केबीसी के शो पर बतौर मेहमान पहुंचे कपिल ने बिग-बी को भी शादी का न्यौता दिया है।
वहीं कपिल के शो के टीजर की बात करें तो इस टीजर में कपिल के शो को हर तरह के उम्र के लोगों को देखते हुए दिखाया गया है। इस टीजर से यह सन्देश भी दिया जा रहा है कि इस शो से लोगों में अपनापन और ख़ुशी का माहौल बढ़ता है। कपिल जल्द इस नए शो से टीवी पर बापसी करने वाले हैं हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस शो को कब से शुरू किया जा रहा है।