- Advertisement -
संजीव कुमार/गोहर। स्थानीय उपमंडल की पंचायत स्यांज में डायरिया फैलने का मामला सामने आया है। तीन गांवों के करीब 70 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए तीनों गांवों में टीम भेज दी है। साथ ही लोगों को क्लोरीन की गोलियां भी बांटी गई है। आईपीएच विभाग को भी इसके बारे सूचित किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्यांज पंचायत के गांव पीहणी, फनीपरा व त्रोण में 5 दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गए।
सिविल अस्पताल गोहर की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए स्यांज पंचायत के तीन गांवों में फैले डायरिया को कंट्रोल करने के लिए गांव पीहणी, फनीपरा व त्रोण गांव में जाकर लगभग 63 लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी। लोगों को जानकारी देते हुए डॉक्टर ललीत मोहन गौतम ने बताया कि सभी ग्रामीण पानी को उबाल कर ही पीएं, ताकि अन्य लोग डायरिया से ग्रस्ति न हों। 7 लोगों का उपचार स्थानीय सिविल अस्पताल गोहर में चल रहा है। बीएमओ डॉ केआर शर्मा का कहना है कि प्रभावित गांवों में टीम भेज दी गई है और लोगों को क्लोरीन की गोलियां भी बांटी गई हैं। आईपीएच विभाग को भी इस बारे सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कल के मुकाबले आज कम मरीज आए हैं। स्थिति कंट्रोल में है।
- Advertisement -