- Advertisement -
पांवटा। यहां पर गत दिवस हाथी की मौत मामले में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद लिए गए सैंपल वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट देहरादून को भेजे गए। बताया जा रहा है कि हाथी के Liver, Heart व Intestine पर नीले निशान पाए गए हैं और हाथी की मौत का कारण गेहूं में छिड़की गई तेज़ कीटनाशक हो सकती है।
सैंपल लेने के बाद JCB की मदद से मृत हाथी को दबाया गया। मौके पर डीएफओ एसएस राणा, सिंबलवाड़ा सेंच्यूरी के आरओ आरके वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सौंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने पर ही हाथी की मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। जाहिर है कि शुरूआती जांच में खुलासा हुआ था कि हाथी उत्तराखंड के नेशनल पार्क राजाजी की ओर से हिमाचल की सीमा में घुसा और साथ लगते खेतों में उगी फसल को चट कर दिया था।
- Advertisement -