- Advertisement -
ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पूबोवाल स्थित डेरा बाबा श्रीचंद महाराज में विश्व के सबसे ऊंचे निशान साहिब की फेहरिस्त में शामिल एक अन्य निशान साहिब स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि डेरा बाबा श्री चंद हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब के भी हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। डेरा प्रमुख बाबा संतोष दास बिट्टू की अगुवाई में इस निशान साहिब को यहां पर स्थापित किया गया है। जिसकी ऊंचाई 135 फीट रखी गई है।
- Advertisement -