- Advertisement -
मार्च महीने का पहला सप्ताह यूनिवर्सल मनुष्य सप्ताह के रूप में मनाया जाता है । इस सप्ताह का उद्देश्य भौतिक सुख सुविधा की दौड़ से थोड़ा विराम लेकर, मानव सेवा करने को प्रेरित करना है। डाक्टर ड्रैक ने इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ फ्रेंडशिप एंड गुडविल के तत्वाधान में मनुष्य के आपसी रिश्तों में प्रेम को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए इस सप्ताह को मनाने की शुरुआत की । आज के बदलते परिवेश में लोगों में इतना गुस्सा है कि इसे देखते हुए डर सा लगने लगा है।
कायदे से हमें ऐसे ही और दिनों तथा सप्ताहों को मनाने की आवश्यकता है जो सिर्फ समाज तक सीमित न रहें बल्कि दुनिया भर में मनाए जाएंऔर दुनिया मानवता के अस्तित्व और उसके महत्व को समझ सके। प्रसन्नता एक सार्वभौमिक लक्ष्य है और इसे धरती पर हर ओर फैलना चाहिए। जाहिर है खुशी हमें दूसरों की मदद करने से मिलती है तो क्यों न हम खुशियां बांटें ।
संसार में एक मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है तो इसे खोना ठीक नहीं। दरअसल समस्याएं इतनी गहरी नहीं होतीं जितना हम उन्हें मान लेते हैं क्योंकि रात कितनी भ गहरी हो ,सुबह तो आती ही है। तो इसे ही अपना यूनिवर्सल विजन बनाइए… दूसरों की मदद करिए और यूनिवर्सल बन जाइए।
- Advertisement -