- Advertisement -
सोलन। श्याम प्रेमी भक्तों की ओर से शहर के मुरारी मार्किट में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें श्याम भजनों की ऐसी सरिता बही कि श्रद्धालु श्याम के रंग में सराबोर होकर झूम उठे। दिल्ली से आए कलाकार महावीर अग्रवाल वासु, संजय महबूब, मोंटी नटराजन व मनु भाई ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित लोग सारा जग भूलकर श्याम भक्ति में रम गए। मंच पर राधा-कृष्ण रास करते रहे और फूल बरसते रहे। दृश्य इतना मनोरम बन गया कि श्रद्धालु बस हाथ जोड़ आनंद लेते रहे।
- Advertisement -