- Advertisement -
सुंदरनगर। उत्तरी भारत का एतिहासिक एवं पौराणिक सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला आज संपन्न हो गया । समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने की। सोहन लाल ठाकुर ने कुश्ती प्रतियोगिता के सुकेत केसरी खिताब के प्रथम रहे पहलवान अमृतसर के धर्मेन्द्र को 41 हजार तथा द्वितीय स्थान पर रहे पहलवान कैंथल के बग्गा को 31 हजार जबकि 19 वर्ष से कम आयु के पहलवानों के लिए सुकेत कुमार खिताब के तहत विजेता रहे ध्वाल के पहलवान मुकेश को 20 हजार तथा उप-विजेता रहे ध्वाल के ही अक्षय को 15 हजार रुपये तथा गुरज देकर सम्मानित किया।
- Advertisement -