- Advertisement -
ऊना। हिमाचल सरकार द्वारा खनन (Mining) और खनन सामग्री की ढुलाई को लेकर जारी किए गए नए नियमों के खिलाफ ऊना में क्रशर और खुली लीज होल्डर रविवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं। ऊना क्रशर एसोसिएशन की हड़ताल के आह्वान पर जिला ऊना में 44 क्रशरों और खुले पट्टों पर आज पूर्ण रूप से कारोबार बंद रहा। क्रशर एसोसिएशन ने सरकार से नई खनन नीति को वापिस लेने की मांग उठाई है।
- Advertisement -