- Advertisement -
नाहन। इन दिनों शहर की सड़कें दयनीय हालात में है। इन दिनों हो रही बारिश ने स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद की पोल खोल दी है। बारिश के कारण शहर सड़के गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं और अब इन सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। खास कर दो पहिया वाहन चालकों के लिए ये बदहाल सड़कें इन दिनों बड़ी परेशानी बनी हुई है। नाहन से शिमला जाने वाली मुख्य सड़क जो शहर से होते हुए गुजरती है वह तो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। कुछ महीने पहले आईपीएच विभाग ने पानी की पाइप बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की थी मगर बाद में सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया ।
प्रशासन की ओर से मात्र खाना पूर्ति के लिए गड्ढ़ों में मिट्टी भर दी गयी थी जो अब बरसात में बह चुकी है। गड्डों और टूटी हुई सड़क से अक्सर जाम की स्थिति बन रही है। उधर सौंदर्यीकरण के नाम पर मालरोड नाहन में टाइल्स लगाई गई मगर इसमें भी बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि जहां टाइल्स लगाई गई है वहां पानी इकठ्ठा होना शुरू हो गया है। स्थानीय दुकानदारों ने इन पानी से भरे गड्डों में बड़े पत्थर रख दिए गए है ताकि पानी के छींटे न पड़े मगर पत्थर रखने से दोपहिया वाहन चालकों को कभी भी हादसों का भय बन रहा है। उधर इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि बरसात खत्म होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर अभी भी पेच वर्क का कार्य प्रगति पर है।
- Advertisement -