- Advertisement -
नाहन। शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि नाहन शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण एवं सवंर्धन के लिए शीघ्र ही मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ताकि नाहन शहर को धरोहर शहर का दर्जा प्रदान किया जा सके । इसके अतिरिक्त उन्होंने नाहन में हिमुडा का मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की ।
शहरी विकास मंत्नी नाहन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर संबोधित कर रहे थे । इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली । प्रदेश में विकास का उल्लेख करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि विकास की यात्रा में हिमाचल प्रदेश ने देश में एक अलग पहचान बनाई है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नाहन नगरपालिका देश में कलकता शहर के बाद दूसरी नगरपालिका है और इस शहर की ऐतिहासिक गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रभावी पग उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के लिए 88 करोड़ की मल निकासी योजना की डीपीआर तैयार कर दी गई है तथा इसकी स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पांवटा शहर में अढाई करोड़ की लागत से सीवरेज के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। सुधीर शर्मा ने कहा कि नाहन शहर में एक करोड़ 30 लाख की लागत से रेनबसेरा निर्मित किया जाएगा ताकि फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को आश्रय मिल सके । इसके अतिरिक्त नाहन शहर में निर्धन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार मकान निर्मित किए जाएगें, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख 65 हजार की राशि अनुदान के रूप में मकान बनाने के लिए दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने नाहन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
- Advertisement -