- Advertisement -
चेहरे पर मुस्कराहट लिए एक ही नेता घूमते नजर आते हैं,आप समझ गए होंगे हम किसकी बात करने जा रहे हैं। पंडित भाई हैं,प्रकट होते हैं तो कुछ ऐसा करते हैं कि चर्चा शुरू हो जाती है। आज भी अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पंक्ति ऐसी लिख डाली,अब हर कोई अंदाज लगा रहा है किसके लिए लिखी होगी। हम तो समझ गए,आप भी अपने दिमाग पर जोर डालकर देखना। पंडित भाई ने लिखा है पाले तो हमने बहुत (आस्तीन वाले) पर आप आज साक्षात प्रकट हुए। अब आप समझे की नहीं,कहीं इशारा पडोस की तरफ ही लग रहा है। इस पंक्ति के साथ ही लिख डाला है आगे, जय नाग देवता। बाकायदा एक वीडियो अपलोड किया है,इसके साथ। बहुत ही तेज दिमाग वाले पंडित भाई है, चोट ऐसी करते हैं कि,ना निगलते बनती है, ना ही उगलते बनती है। जी हम बात कर रहे हैं,बैजनाथ से धर्मशाला आए अपने सुधीर शर्मा की। ये शरारत भरी पंक्ति भी तो उन्हीं की लिखी है। अब आप हमसे तो पूछना मत की किसके लिए लिखी गई है। कुछ-कुछ तो आपको भी अपना दिमाग लगाना होगा,इसके लिए। बस हम आप पर छोड़ रहे हैं,कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें भी बताते रहना।
- Advertisement -