- Advertisement -
सोलन। जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर भगवान शिव का एक ऐसा स्थान भी है, जहां पत्थर बजाने पर भी डमरू( बजने की आवाज निकलती हैं। हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्वालु यहां पहुंचते हैं। जिला सोलन के कोरो पंचायत के पट्टाघाट में यह प्राचीन शिव गुफा स्थित है। इस स्थान की खासियत है कि गुफा में प्राचीन शिवलिंग के ऊपर पत्थर से बने गाय के चार थन मौजूद है और एक शिला है। जिसको बजाने पर उसमें से डमरू बजने की आवाजें स्पष्ट सुनाई देती है जबकि गाय के थनों से पानी शिवलिंग के ऊपर टपकता रहता है।
इसे बनाया नहीं गया है बल्कि यह बहुत प्राचीन प्राकृतिक गुफा है। मान्यता है कि यहां स्वयं शिवलिंग प्रकट हुआ था। शिवरात्रि के अवसर पर यहां ग्रामीणों द्वारा विशेष आयोजन किया जाता है और दुर्गम रास्ता होने के बावजूद काफी संख्या में श्रद्वालु यहां पहुंचे हैं।
- Advertisement -