- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले वाली ग्राम पंचायत कनैड़ के राकड़ गांव की पूनम कुमारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। परिवार की इकलौती बेटी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर दादी दौलती देवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। पूनम ने बीएससी विद नर्सिंग करने के बाद आईजीएमसी शिमला में सेवारत हैं, उसने वर्ष 2016 में लखनऊ भारतीय सेना में नर्सिंग का टेस्ट के लिए आवेदन किया था और हाल में घोषित हुए परिणाम में पूनम ने नर्सिंग का टेस्ट क्वालिफाइंग किया। माता निर्मला देवी और पिता बीरबल सिंह के घर जन्मी पूनम कुमारी का आठ फरवरी को महाराष्ट्र में ज्वाइनिंग देगी। पूनम के पिता बीरबल सिंह अपना व्यवसाय करते हैं और माता निर्मला देवी गृहणि हैं।
पूनम का एक भाई पंकज कुमार कैमिस्ट्री में एमएससी कर रहा है। पूनम के ताया कृष्ण चंद ही उनके परिवार में आर्मी में हैं। बीरबल सिंह ने बताया कि पूनम बचपन से ही पढ़ाई में होनहार है। पूनम का आर्मी में चयन होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। कांग्रेस सेवादल के प्रभारी प्रेम लाल गुड्डु , ग्राम पंचायत उपप्रधान भूपेंद्र वालिया, गोविंद, शुभम, रितेश, विशाल, राज कुमारी, नर्वदा ने अन्य ग्रामीणों ने पूनम को बधाई है।
- Advertisement -