- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में बिगड़ते मौसम के मिजाज के बीच पर्य़टकों का आना जारी है।यही कारण है कि प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। बेशक मौसम विभाग की ओर से 2 दिनों में भारी बर्फबारी के अलर्ट जारी किया गया। लेकिन बर्फ देखने के लिए बाहरी राज्यों से यहां लोग आ रहे हैं, इसे देखते हुए शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है। पहाड़ों की रानी शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41,000 गाड़ियों ने शोघी बैरियर क्रॉस किया है ,जो नॉर्मल ट्रैफिक से 2 गुना है। क्रिसमस के लिए 17,000 जबकि नए साल जशन के लिए 31 दिसंबर को 18,000 गाड़ियां शिमला में पहुंची है।
शिमला में बर्फबारी देखने के लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शिमला के दिल्ली ढली और कुफरी में पहले से ही टीमें तैनात कर दी है ताकि पर्यटक बर्फबारी में ना फंसे इसके अलावा की क्यूआरटी और एसआरओ की टीम भी शहर में तैनात की गई है जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न चरमराए सुनिए क्या कहते हैं एसपी शिमला।
- Advertisement -